शांतिपूर्ण मतदान संपन्न 13 प्रत्याशियों का किस्मत बक्से में कैद
जमुई से सुशील कुमार की रिपोर्ट
जमूई जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में विधान परिषद चुनाव 2022 के लिए सोमवार को मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। जमुई जिला अंतर्गत गठित 10 मतदान केंद्रों पर 2361 मतदाताओं में से 2355 ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जबकि छः वोटर विभिन्न कारणों से वोट नहीं दे सके। कुल 99.70 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग कर नए इतिहास का लेखन किया है। औसत से अधिक मतदान सशक्त लोकतंत्र का द्योतक है। डीएम श्री सिंह ने कहा कि मुंगेर - जमुई - लखीसराय - शेखपुरा स्थानीय निकाय से सम्बंधित विधान परिषद क्षेत्र के लिए सोमवार को तय समय यानी सुबह 08 : 00 बजे जिले के नामित 10 मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू हुआ। मतदाता सूची में पंजीकृत 2361 जनप्रतिनिधियों में से 2355 ने पंक्तिबद्ध होकर मतदान में हिस्सा लिया और प्रजातंत्र के महापर्व को उल्लास और उमंग के वातावरण में मनाया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि विभिन्न कारणों से मतदान केंद्र संख्या 10, अंचल कार्यालय ई. अलीगंज मतदान केंद्र पर 01, मतदान केंद्र संख्या 12, अंचल कार्यालय जमुई मतदान केंद्र पर 01, मतदान केंद्र संख्या 14, अंचल कार्यालय लक्ष्मीपुर पर 01, मतदान केंद्र संख्या 16 अंचल कार्यालय गिद्धौर पर 01 तथा मतदान केंद्र संख्या 17, अंचल कार्यालय झाझा पर 02 कुल छः मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सके। उन्होंने औसत से अधिक मतदान को स्वस्थ एवं सशक्त लोकतंत्र का परिचायक करार देते हुए कहा कि मतदाताओं ने सजगता की मिसाल पेश कर जमुई जिला में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। डीएम श्री सिंह ने शांतिपूर्ण, स्वच्छ, स्वतंत्र एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न होने पर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ कर्मियों और जवानों को बधाई दी है और कर्तव्यों के प्रति उनकी निष्ठा की तारीफ की है। उन्होंने स्वयं भी कई मतदान केंद्रों का जायजा लेने की बात बताते हुए कहा कि मतदाताओं में गजब का उत्साह दृष्टिगत हुआ।
उधर पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन, डीडीसी आरिफ अहसन, डीटीओ कुमार अनुज, एसडीएम अभय कुमार तिवारी, डीसीएलआर भारती राज, प्रकाश रजक, शशि शंकर, मो. शफीक, शशांक कुमार, स्वतंत्र कुमार सुमन, आर. के. दीपक, मनोज कुमार सिंह, एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार, पुलिस लाइन डीएसपी आशीष कुमार सिंह थानाध्यक्ष चंदन कुमार आदि ने मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाई। इधर 13 प्रत्याशियों की किस्मत बक्से में बंद हो जाने के बाद समर्थकों के बीच जीत - हार का जोड़ - घटाव शुरू हो गया है। अब सबकी निगाहें 07 अप्रैल पर टिक गई है। इसी दिन मुंगेर में मतों की गिनती की जानी है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!