एमएलसी चुनाव को लेकर मुखिया संघ दो भागों में बटते नजर आ रहे है.
गोरौल वैशाली से जाहिद वारसी कि रिपोर्ट।
मुखिया संघ के अध्यक्ष सह पिरोई पंचायत के मुखिया प्रमोद कुमार सिंह,रसूलपुर कोरीगांव की मुखिया केशरी देवी , बकसामा के मुखिया मोहम्मद हाशिम, इस्माइलपुर के मुखिया आंनद कुमार भानपुर बरेवा के मुखिया राजेश कुमार,
ने राजद उम्मीदवार सुबोध कुमार को अपना सर्मथन देने का घोषणा किया है. लोदीपुर पंचायत के मुखिया बैद्यनाथ राम स्वयं इस चुनाव में उम्मीदवार है. वही कई मुखिया एनडीए उम्मीदवार भूषण राय के साथ भी दिखाई दे रहे है. इस चुनाव में प्रखंड़ में कुल 201 मतदाता है जो आगामी 4 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मुखिया संघ के अध्यक्ष के घोषणा को लेकर प्रखंड़ में चुनाव की सरगर्मी तेज हो गयी है.
सभी उम्मीदवार अपने अपने ढंग से मतदाताओं को मनाने में लगे है. सभी प्रत्याशी के समर्थक अपने अपने उम्मीदवार की जीत पक्की मान रहे है. अब देखना यह है कि मतदाता जीत का सेहरा किसके सर बांधते हैं
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!