वैशाली जिलाधिकारी ने करायी अंचल कार्यालयों की जाँच
वैशाली हाजीपुर:-अपर मुख्य सचिव, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग,बिहार पटना के पत्र के आलोक में जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह के द्वारा वैशाली जिला के सभी अचल कार्यालयों का एक साथ एक दिवसीय निरीक्षण आज कराया गया है । इस संबंध में जिला स्तरीय पदाधिकारियों को अचल आवंटित किया गया था एवं पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया था कि निरीक्षण का कार्य पूर्ण करने के उपरांत प्रतिवेदन उसी दिन सध्या में जिला राजस्व शाखा को समिर्पित करना सुनिश्चित करेंगे । जिलाधिकारी के द्वारा अंचलों में होने वाले सभी कार्यो यथा- ऑनलाईन दाखिल - खारिज , ऑनलाईन जमाबंदी का परिमार्जन , सरकारी भूमि एवं सार्वजनिक जल निकायों पर से अतिक्रमण हटाना , लोक सेवा अधिकार अधिनियम के तहत भूमि दखल कब्जा प्रमाण पत्र , जाति आवसीय एवं आय प्रमाण पत्रों का निर्गत किया जाना , लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के अनुपालन की स्थिति , ऑपरेशन भूमि दखल देहानी , गृह स्थल / वास भूमि आवंटन , भूमि मापी आपदा संबंधित कार्यों की जाँच , रोकड़ - पंजी आदि की गहण जाँच करने का निदेश दिया गया था । इस संबंध में सभी अंचलाधिकारियों को निदेश दिया गया था कि निरीक्षण एवं जॉच के लिए विभागीय निर्धारित विषयों का हल्कावार प्रतिवेदन के साथ सभी विषयों का विस्तृत प्रतिवेदन तथा संचिका एवं संबंधित आभिलेख निरीक्षी दल के पदाधिकारियों को ससमय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे । जिलाधिकारी के द्वारा स्वयं हाजीपुर अंचल कार्यालय की जाँच की गयी जाँच के क्रम में जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम ऑन लाईन दाखिल - खारिज के प्राप्त आवेदनों की संख्या , स्वीकृत एवं अस्वीकृत किये गये आवेदनों की जानकारी प्राप्त की एवं यह जानना चाहा कि जो भी आवेदन अस्वीकृत किये गये हैं वे सभी नियमानुकूल है कि नहीं । इसी के तहत 35 कार्य दिवस के अन्दर निष्पादित मामले , 75 कार्य दिवस के अन्दर निष्पादित मामले तथा 75 कार्य दिवस के बाद लंबित मामलों की जानकारी प्राप्त की गयी । जिलाधिकारी के द्वारा अंचलाधिकारी हाजीपुर को निदेश दिया गया कि ऑनलाईन दाखिल - खारिज के प्राप्त आवेदनों का निष्पादन समय सीमा के अन्दर करें एवं फर्स्ट इन - फर्स्ट आऊट का अनुपालन सुनिश्चित करें जिलाधिकारी के द्वारा परिमार्जन के कार्यों की भी समीक्षा की गयी एवं पूरी गंभीरता से समय सीमा के अंदर निष्पादित करने का निदेश दिया गया । इस अवसर पर अचलाधिकारी एवं राजस्व कर्मीगण की निदेश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कार्यों को पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ सम्पन्न करें ताकि समाज के हर वर्ग को सरकार के द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं का लाभ प्राप्त हो सके । जिलाधिकारी के निदेश पर अपर समाहर्त्ता , उप विकास आयुक्त , जिला भू - अर्जन पदाधिकारी , जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी , जिला आपूर्ति पदाधिकारी , जिला परिवहन पदाधिकारी , सभी अनुमंडल पदाधिकारी , डीसीएलआर सभी वरीय उपसमाहर्ता , अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी , अपर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा वैशाली जिला के अंचल कार्यालयों की जाँच की गयी है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!