Breaking News

जीवन प्रमाणीकरण नहीं कराने पर पेंशन का नियमित भुगतान प्रभावित होगा।


वैशाली जिला ब्यूरो प्रभंजन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट 

 हाजीपुर:- सहायक निदेशक, जिला समाजिक सुरक्षा कोषांग,वैशाली के द्वारा बताया गया है कि वैशाली जिला में अभी 102471 सामाजिक सुरक्षा के पेंशनधारियों के द्वारा अपना जीवन प्रमाणीकरण नहीं कराया गया है। समाजिक सुरक्षा निदेशालय द्वारा जीवन प्रमाणीकरण करवाने के लिए अंतिम तिथि 28 फरवरी तक निर्धारित किया गया था। सहायक निदेशक के द्वारा बताया गया है कि समाजिक सुरक्षा के वैसे पेंशनधारी जिन्होंने साल में एक बार भी जीवन प्रमाणीकरण नहीं करवाया है,वे अविलम्ब अपना जीवन प्रमाणीकरण प्रखंड में निःशुल्क अथवा निकटतम कॉमन सर्विस सेन्टर में जाकर 5/- रूपये का शुल्क देकर करवा सकते हैं। उनके द्वारा बताया गया कि भगवानपुर में 6914,बिदुपुर में 9078,चेहराकँला में 3566,देसरी में 2711, गोरौल में 5010,हाजीपुर में 10877,जन्दाहा में 7940, लालगंज में 8085,महनार में 5176 ,महुआ में 7945, पातेपुर में 9292,पटेढ़ी बेलसर में 415,राधोपुर में 6488,राजापाकर में 4783, सहदेई बुजुर्ग में 4010 एवं वैशाली में 6445 लोगों ने अपना जीवन प्रमाणीकरण नहीं करवाया है। जीवन प्रमाणीकरण नहीं कराने की स्थिति में उनके पेंशन का नियमित भुगतान प्रभावित/बाधित हो सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!