स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन
स्वास्थ् मेला का आयोजन, शनिवार को सोंधो अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र मेले का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल ने किया
गोरौल वैशाली जैद वारसी की रिपोर्ट // अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोन्धो में स्वास्थ् मेला का आयोजन, शनिवार को सोंधो अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र मेले का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल ने किया विधायक पटेल नेआजादी के 75 वा वर्ष पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव में सबो को मरणोपरांत अपना आँख दान करने के घोषणा के साथ बिधिवत शपथ पत्र सी एस को सौपा. वीर कुंवर सिंह के जयंती पर वैशाली विधान सभा क्षेत्र के गोरौल स्वास्थ्य मेला में विभिन्न रोगों के जांच के लिए 22 काउंटर लगाएं गए थे जहां लोगों का जांच कर दवा उपलब्ध कराया गया. विधायक ने सभी जांच दवा और रजिस्ट्रेशन काउंटर को देखा एवं उपस्थित चिकित्सक एवं कर्मियों स्वास्थ्य मेला का मुख्य उद्देश्य केन्द्र और राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगो को जागरूक कर ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित कराने की बाते कहि. मोतियाबिंद की जांच, आंख, कान, नाक एवं गले की जांच, दंत चिकित्सा जांच, त्वचा की जांच, पोषण के लिए परामर्श, एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण, टीवी नियंत्रण, मलेरिया की जानकारी लिया.
मेला में 917 रोगियों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिन्हें जाच व इलाज के बाद दवा दी गयी. साथ ही जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष भगवान सिंह, स्वास्थ्य कर्मी सी एच ओ भीम सिंह,एस टी एल एस दुर्गेश कुमार ने स्ववेच्क्षा से तीन यूनिट रक्तदान किया. कार्यकम को सीएस वैशाली डॉ अखिलेश कुमार मोहन, ज़िला पार्षद रूबी कुमारी,मनोज कुमार ठाकुर, प्रमुख मुन्ना कुमार ने सम्बोधित किया. कार्यक्रम में सी एच सी प्रभारी डॉ राजेश कुमार,सोन्धो पी एच सी प्रभारी डॉ सत्यनारायण पासवान, डॉ विबेक,डॉ मयंक,डॉ राजकृष्ण,डॉ नेहा,डॉ सारंगधर मिश्रा,डॉ श्रीधर शर्मा,प्रकाश स्वस्थ्य प्रबन्धक रेणु कुमारी के अलावे धंमनती देवी मुखिया प्रमोद कुमार सिंह संजय कुमार, कौशर प्रवेज, राजेश कुमार ,मुन्नी देवी, अंसार अहमद जदयू , सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!