गोरौल मे व्यवसायी से मांगी पांच लाख रंगदारी
गोरौल वैशाली से जाहिद वारसी की रिपोर्ट
गोरौल थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी व्यवसायी से पांच लाख रुपया रंगदारी की मांग की गई है. इस सम्बंध में व्यवसायी संतोष कुमार सिंह ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुय आरोप लगाया है कि बीते एक सप्ताह से उसके मोवाइल नम्बर पर फोन कर रंगदारी के रूप में पांच लाख रुपये की मांग कर रहा था. बीते चार अप्रैल को गांव में ही एक श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लेने हाजीपुर से गांव आया था कि गांव के ही एक युवक ने मुझे रोककर कहा कि एक सप्ताह से तुम्हें फोन कर रहा हु ,लेकिन तुम ध्यान नही दे रहे हो यदि रंगदारी के रूप में 5 लाख रुपये दो नही तो हत्या कर देंगे. इस मामले में अनीश कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करने की पुष्टि करते हुय मामले की छानबीन करने की बात कही है.
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!