Breaking News

तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर डाक कर्मी की मौत, मचा कोहराम


हाजीपुर
(वैशाली)जिले के राजापाकर थाना के बरांटी ओपी अंतर्गत अंधरवारा चौकी स्थित बजरंगबली चौक पर अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से बाइक सवार डाक कर्मी की हुई मौत। ज्ञात हो कि बरांटी ओपी क्षेत्र के हाजीपुर जंदाहा मुख्य मार्ग पर अंथरवारा चौक स्थित बजरंगबली चौक पर हाजीपुर की ओर से आ रही अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से बिदुपुर थाना क्षेत्र के दाउदनगर चकगढो निवासी सह डाक कर्मी ध्रुव कुमार चौधरी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक को घेर कर चालक एवं चालक एवं उप चालक को पकड़ लिया तथा बरांटी ओपी को सूचित किया।घटना की सूचना पर ओपी अध्यक्ष गंगा कुमार सोरेन एवं एस आई हरिनारायण चौधरी पुलिस बल के साथ पहुंचे तथा चालक एवं उप चालक को गिरफ्तार कर थाने ले आए ।बता दें कि मृतक ध्रुव कुमार चौधरी डाक विभाग में एमटीएस पद पर कार्यरत थे और प्रतिदिन बिदुपुर बाजार से बिदुपुर रेलवे स्टेशन डाक रिसीव करने के लिए आते थे और डाक लेकर पुण: बिदुपुर बाजार चले जाते थे।इसी दौरान आज भी जब वह बिदुपुर रेलवे स्टेशन आ रहे थे कि इसी दौरान अंधरवारा चौकी स्थित बजरंगबली चौक पर हाजीपुर जंदाहा एन एच 322 पर अनियंत्रित ट्रक ने ठोकर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।गुस्साए ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए एनएच को जाम किया। वही ओपी अध्यक्ष गंगा कुमार सोरेन एवं वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों के समझाने बुझाने के बाद जाम को हटाया गया तथा पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!