चरैया गांव के एक घर में लगी आग, एक लाख रुपए की संपत्ति जलकर खाक
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
सोमवार की देर रात चरका पत्थर थाना क्षेत्र के चरैया गांव स्थित एक घर में लगी आग से एक लाख रुपए से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई है ।चरैया गांव निवासी स्व मुशो यादव का पुत्र हारो यादव ने बताया की भीषण गर्मी की वजह से हम सपरिवार घर के बाहर सोये हुए थे तभी अचानक अर्ध रात्रि प्रहर घर में अचानक आग लग गई , हो हल्ला करने पर बहुत सारे ग्रामीण एकजुट होकर आग बुझाने का प्रयास किया , लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि घर में रखा चावल , गेंहू , धान , नये पुराने कपड़े , नगदी आदि सहित कुल एक लाख रुपए से अधिक की संपत्ति कुछ ही क्षणों में जलकर राख हो गई है । आग लगी की समाचार सुन मौके पर पहुंचे स्थानीय मुखिया माइकल भुल्ला , उप मुखिया चंद्रदेव यादव एवं पंचायत समिति सदस्या मीरा कुमारी ने पिड़ीत परिवार को धैर्य रखने की शांत्वना देते हुए सरकार द्वारा मिलने वाली मुआवजा राशि दिलवाने का आश्वासन दिया । इधर पिड़ीत हारो यादव के द्वारा सरकारी सहायता राशि की मांग को लेकर एक लिखित आवेदन अंचल अधिकारी राजेश कुमार सोनो को दी गई है । इस संबंध में अंचल अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि आग लगी की इस घटना का जांचो परांत उचित सहायता राशि दिलाने का भरपूर प्रयास करेंगे । ज्ञात हो कि इस आग लगी की घटना से गरीबी में जीवन यापन कर रहे इस परिवार का भुख मरने की नौबत आ गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!