Breaking News

वरिष्ठ पत्रकार आसिफ खान ने पेश की हिन्दू मुस्लिम एकता की मिशाल


उन्नाव जिला ब्यूरो चीफ अवधेश कुमार की रिपोर्ट

विकास खंड मियागंज क्षेत्र (कस्बा) नगर पंचायत रसूलाबाद में राष्ट्रीय पत्रकार समर्पित संघ भारत संघठन, के प्रदेश महामंत्री असिफ ख़ान,ने अपने पैतृक अवास पर चल रहे (15) वे रमजान के रोजा इफ्तार के अवसर पर हिन्दू मुस्लिम एकता की मिशाल पेश की। और वहीं शिरकत करते रोज़ेदारो ने अपनी अपनी शाम की रमजान कि नवाज़ पढ़कर वहीं पर अदा की। और वही दूर दूर से आए हिन्दू भाइयो ने मुस्लिम भाइयों को चल रहे रमजान व आने वाले ईद पर्व कि अग्रीम हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी। वहीं इस मुबारक मौके पर उपस्थित रहे वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप कुमार तिवारी, पत्रकार भानू सिंह चंदेल, अवधेश कुमार पत्रकार. असिफ ख़ान, पत्रकार ज़ियाउल हक अंसारी, पत्रकार अनिल सिंह चौहान, भीम आर्मी जिला अध्यक्ष विशाल कुमार गौतम, पत्रकार राहुल सैनी, पत्रकार विवेक तिवारी, नगर पंचायत अध्यक्ष चैयरमैन नईम्मुददीन अंसारी, समाज सेवी अजय कुमार वर्मा, विधानसभा (163) प्रभारी मक्सूद अली, बाबा फल आम मंडी के संचालक ,जनाब फैसल रहमान सफ़वी, सहरान खान आजाद, खान सैफ अली, लखनऊ से आए दरजनो पत्रकार सोनू, मोनू राहुल यादव, लाला श्रीवास्तव सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!