चेहराकलां में दो उपस्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण शीघ्र: डाँ मुकेश
रिपोर्ट प्रभंजन कुमार मिश्रा वैशाली बिहार
चेहराकलां प्रखंड में दो उपस्वास्थ्य केन्द्र मिले हैं। जिसका निर्माण शीघ्र होने की संभावना है।कोरोना काल में चिकित्सिकीय टीम के अथक प्रयास के बाबजूद भी लोग कोविड -19 की सूई लेने से काफी डरते थे।उक्त परिस्थितियों के बाबजूद भी कोविड -19 की सूई लेने वाली की संख्या काफी अच्छी रही है जिसका परिणाम यह हुआ है डॉ. अवधेश कुमार दास को जिलाधिकारी वैशाली द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया है। उक्त बातें गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ताल सेहान में आयोजित
आयुष्मान भारत की 4 थीं वर्षगांठ के अवसर पर एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला समारोह को संबोधित करते हुए महुआ विधायक डॉ. मुकेश कुमार रौशन ने कही।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ताल सेहान के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अवधेश कुमार दास ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार 18 वर्ष से 59 वर्ष के लोग को बुस्टर डोज देने की व्यापक तैयारियां की जा रही है। अगले तीन से चार दिनों तिथि निर्धारित होते ही क्षेत्र में विशेष शिविर आयोजित कर कोवीड -19 का बुस्टर डोज की सुई देने की शुरुआत किया जायेगा। ताकि आने वाले समय में कोरोना से लड़ने की क्षमता शरीर बनाये रखने में सक्षम हो सके।आयुष्मान भारत प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला में दवा वितरण , पुछताछ केंद्र , पंजीकरण,नेत्र बाह्य कक्ष , प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में निःशुल्क आयुष्मान भारत कार्ड , टीवी जांच ,कोविड -19 की जांच ,कोविड टीकाकरण, ब्लड टेस्ट , परिवार नियोजन आँपरेशन ,आंख,दांत रोग की जांच कक्ष ,पोषण मेला , गोदभराई समेत अन्य की शिविर लगाई गई थी जो लोगों के स्वास्थ्य संबंधित हितार्थ में था।इस मौके पर डॉ.सदगुरु, डॉ काजल किशलय ,प्रिया कुमारी , डॉ सुदीप कुमार , डॉ संजय कुमार, डॉ नीलम कुमारी , स्वास्थ्य प्रबंधक बरुण कुमार ,लेखापाल मो अब्बास , स्वास्थ्य प्रशिक्षक कमल किशोर यादव,पंचायत समिति सदस्य रवि भूषण, पूर्व मुखिया अशोक कुमार राय ,समाजसेवी प्रभाष कुमार उर्फ बुंदेल समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!