शराब बरामद एक को गिरफ्तार कर जेल भेजा
रोहतास नोखा से मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा (रोहतास)थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया किया है ।थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि थाना क्षेत्र के लालगंज में अरुण चौधरी के घर पर पुलिस छापेमरीन की जहा पर एटपीएम 134 पीस बरामद किया गया है। वहीं बायपास रोड में वार्ड नंबर 12 सरोज कुमार के यहां छापेमारी करने पर 12 पास 8 पीएम, एवम माल्टा शराब बरामद किया गया ।लोवड़ा पूर्वी टोला से शराब बरामद किया गया । थानाध्यक्ष ने बताया कि वार्ड नंबर 12 से सरोज कुमार को गिरफ्तार किया गया। अरुण चौधरी और बलीराम चौधरी की गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!