चकव्यास के छात्रो ने पृथ्वी शब्द की आकृति बना कर मनाया पृथ्वी दिवस
गोरौल वैशाली जाहिद वारसी की रिपोर्ट// विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर मध्य विद्यालय गोरौल चकव्यास के छात्रो ने पृथ्वी शब्द की आकृति बनाया. यह आकृति क्षात्रों ने शुक्रवार को बनाया. विद्यालय की प्रधानमंत्री रिया कुमारी ने चेतना सत्र का संचालन करते हुए पृथ्वी के संदर्भ में बताया कि हमारी पृथ्वी पर प्रदूषण अत्यधिक है जिसे बचाने की आवश्यकता है यदि हमें अपनी पृथ्वी को बचाना है तो हमें पर्यावरण को बचाना होगा । इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रणव कुमार के नेतृत्व में सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों से पृथ्वी को सुरक्षित रखने के लिए संकल्प लिया गया जिसमें नवगठित बाल संसद के सभी सदस्यों के अलावे शिक्षक शिशुपाल सुंदरम ,मोहम्मद शाह आलम ,सारिका सिंह, प्रियंका कुमारी, दीप्ति कुमारी, रंजू कुमारी, नीलू कुमारी,मंजू कुमारी, राजेश रंजन उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!