Breaking News

आर्थिक रूप से कमजोर लगभग एक दर्जन से अधिक परिवार को बिटिया की शादी में पहुंचा आर्थिक मदद


वैशाली पातेपुर से मोहम्मद एहतेशाम पप्पु की रिपोर्ट

आर्थिक रूप से कमजोर लगभग एक दर्जन से अधिक परिवार को बिटिया की शादी में आर्थिक मदद देकर मानवता की एक मिसाल पेश की है। 

कन्यादान से बड़ा कोई दान नही इस कथन को चरितार्थ करते हुए पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के गांडा गावँ में संचालित दीक्षा ग्रुप ऑफ कंपनीज़ के निदेशक अमित कुमार सिंह उर्फ मिंटू सिंह ने पातेपुर प्रखंड समेत आसपास के गांव के आर्थिक रूप से कमजोर लगभग एक दर्जन से अधिक परिवार को बिटिया की शादी में आर्थिक मदद देकर मानवता की एक मिसाल पेश की है। बुधवार को दो पहर बाद पातेपुर प्रखंड के महथि धर्मचंद गावँ निवासी स्व0 शिवचंद्र पासवान की पुत्री, जहांगीरपुर सलखंनी गावँ निवासी परमेश्वर राम की पुत्री की शादी,डभैच्छ के हरेंद्र राम, मंडई डीह के लखेन्द्र मांझी की पुत्री की शादी,स्व0 भरत महतो की पुत्री बविता कुमारी, स्व0 शिबू मांझी की पुत्री लीलावती कुमारी एवं सुरेंद्र मांझी की पुत्री ममता कुमारी की शादी में आर्थिक मदद कर बिटिया की डोली विदा करने में अपना सहयोग दिया।अपने पड़ोसी व संबंधी के साथ गांडा गांव स्थित दीक्षा ग्रुप ऑफ कंपनीज़ के कार्यालय पहुंचे गरीब असहायों को दीक्षा ग्रुप ऑफ कंपनीज के निदेशक द्वारा आर्थिक मदद दिए जाने के बाद लोगो ने कंपनी के निदेशक अमित कुमार सिंह उर्फ मिंटू सिंह के प्रति कृतघ्नता प्रकट किया।बढ़ती महंगाई में बिटिया की शादी के बोझ को लेकर परेशान लोगो ने जहां कंपनी के निदेशक की उदारता का बखान करते नही थक रहे वही आसपास के लोगो ने भी अमित कुमार सिंह उर्फ मिंटू सिंह के इस कार्य की सराहना कर रहे है। स्थानीय लोगो के सहयोग से पातेपुर क्षेत्र में गरीबों के हित मे कार्य करने वाली संस्था दीक्षा ग्रुप ऑफ कंपनीज़ के कार्यालय पहुंच कर लोगो ने अपनी बिटिया के विवाह में होने वाली परेशानियों के बारे में कंपनी के निदेशक अमित कुमार उर्फ मिंटू सिंह को बताया.गरीब दंपतियो के हृदयविदारक व्यथा सुनकर निदेशक मिंटू सिंह ने सामूहिक रूप से लगभग एक दर्जन गरीब दंपतियो को बच्ची की शादी में मदद स्वरूप पंद्रह पंद्रह हजार रुपये दान स्वरूप देकर बिटिया के विवाह में आने वाली परेशानियों के जख्म पर मरहम लगाने का कार्य कर एक मिसाल पेश की.उनके इस किये की सराहना स्थानीय लोगो के साथ साथ दूर दूर के लोग कर रहे है. बताते चले कि दीक्षा ग्रुप ऑफ कंपनीज़ इसके पूर्व भी खासकर गरीबो के हित में कार्य करते आ रही है।इससे पूर्व भी कंपनी के द्वारा सैंकड़ो बच्चियों की शादी में उपहार, नगद पैसे से मदद,गरीब बच्चों के पढ़ाई इत्यादि का खर्च एवं गरीबो के कल्याण हेतु तरह तरह के कार्य करते आ रही है। इस मौके पर कंपनी के जेनरल मैनेजर सुबोध कुमार मिश्रा, सुनील कुमार सिंह, कर्मी विपिन कुमार, बिजय कुमार, चंदन सिंह, राजीव कुमार, विकाश कुमार, टिंकू सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, गौरव कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!