महुआ टिजिंग सेंटर के छात्र- छात्राओं ने लाहराया परचम।
वैशाली जिला ब्यूरो प्रभंजन कुमार मिश्रा रिपोर्ट अमरेश कुमार
महुआ प्रखंड मुख्यालय स्थित महुआ टिजिंग संस्थान के लगभग बच्चों ने बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है तथा कई छात्र छात्राओ ने 400 प्लस अंक लाकर संस्थान और गांव का नाम रौशन किया है।संस्था के शिक्षक सह निर्देशक अखिलेश सर ने जानकारी देते हुए बताया कि आकाश कुमार ने 500 में 420, रोहित कुमार ने 405 ,सुधीर कुमार ने 379, नेहा कुमारी ने 377 प्रियंका कुमारी ने 376 सुरज कुमार ने 374,राना प्रताप ने 371,जितु कुमार ने 370, सुभाष कुमार ने 368,प्रनव कुमार ने 368,अभिषेक कुमार ने 358,सवनम कुमारी ने 353, अमित कुमार ने 352 अनिष कुमार ने 349 और अन्य बच्चों ने भी 300 प्लस लाकर संस्थान को गौरवान्वित किया है।संस्था के निर्देशक अखिलेश सर ने कहा अगर सही समय और सही मार्गदर्शन मिलता रहे तो बच्चे कठिन से कठिन परीक्षाओं को अच्छे अंको से पास कर सफलता का परचम लहरा सकते है।बताया कि इस सत्र से 11 और 12 की भी पढ़ाई महुआ टीचिंग सेंटर मे होगी
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!