Breaking News

कोरोना वारियर्स सम्मान समारोह आयोजित किया गया



हाजीपुर // आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम भारत एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने शुक्रवार को कोरोनाकाल में उत्कृष्ट सेवा के लिए कोरोना वारियर्स का सम्मान समारोह होटल अनामिका में आयोजित किया गया अध्यक्षता अभिषेक कुमार ने किया जबकि मंच संचालन संस्था में सी एच ओ संतोष कुमार पाण्डेय ने किया । समारोह की शुरुआत चिकित्सा पदाधिकारी संजय दास , डी पी ओ ललीता कुमारी समेकित बाल विकास विभाग , सी डी पी ओ ओनम समेकित बाल विकास विभाग हाजीपुर , एरिया मैनेजर श्री शान्तनु सिद्धार्थ दुबे , जयप्रकाश जी आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम भारत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया । समारोह को संबोधित करते हुए संजय दास ने कहा कि आज मुझे गर्व हो रहा है कि कोविड टीकाकरण अभियान में हम सफलता की ओर है और आज उसी का देन है कि आज इतने संख्या में कोरोना वारियर्स के रुप में सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जा रहा है , और दुसरी तरफ फीर से कोरोना का चौथा लहर की सुगबुगाहट सुनाई दे रही है तो हमें और भी सतर्क रहने की जरूरत है और 12 से 15 साल तक के बच्चे को हर हाल में सभी को टीका लगाकर कोरोना से लड़ने में मददगार साबित करना होगा । सी डी पी ओ ओनम ने बताया कि इस कोविड टीकाकरण अभियान को सफल बनाने हेतु जिस तरह का मार्गदर्शन मिलता रहा ठीक उसी प्रकार से लग कर अभियान को सफल बनाने में सेविका का भी अहम भूमिका है । संस्था में सी एच ओ संतोष कुमार पाण्डेय ने बताया कि 32 ए एन एम , जीविका संख्या से 6 , आइ सी डी एस से 4 , प्रधानाध्यापक 5 मुखिया 2 और आगा खान संस्था से  16 लोगो को कोरोना वारियर्स के रूप में सम्मानित किया गया । समारोह में एरिया मैनेजर श्री शान्तनु सिद्धार्थ दुबे , मुखिया श्री बच्चा बाबू सिंह यादव , प्रधानाध्यापक श्री मनोज कुमार ने संबोधित किया । समारोह में शामिल प्रतिनिधियों को श्री जयप्रकाश जी ने धन्यवाद ज्ञापन किया । इस मौके पर ग्राम समन्वयक सत्यप्रकाश , सुभाष कुमार , जगन कुमार , राकेश कुमार चौधरी , समीर कुमार मिथिलेश कुमार , बिनोद कुमार , निरज कुमार इत्यादि शामिल थे ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!