डीएम को मिली उपलब्धि पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रमाकांत प्रसाद गुप्ता ने दी बधाई
संवाददाता हरिकांत गुप्ता की रिपोर्ट पिपराही , (शिवहर) // चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष व नगर परिषद प्रत्याशी रमाकांत प्रसाद गुप्ता ने कहा उत्कृष्ट कार्यों के लिए जिला पदाधिकारी सज्जन राज शेखर को बधाई देते हुए कहा कि बिहार सरकार के द्वारा सिविल सेवा दिवस के अवसर पर अधिवेशन भवन पटना में आयोजित राजकीय समारोह में प्रशस्ति प्राप्त करना अपने आप में एक उपलब्धि है। इससे पूरा जिला गौरवान्वित महसूस कर रहा है इसको लेकर मैं चेंबर ऑफ कॉमर्स के तरफ से बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रमाकांत प्रसाद गुप्ता कहा है डीएम सज्जन राजशेखर की अनोखी से श्रमिकों के उपकार को लेकर एक अभियान के तहत जिला के श्रमिकों को अभियान चलाकर नए लेबर कार्ड बनवाकर पुराने लेबर कार्ड को नवीनीकरण करवा कर केंद्र सरकार के अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम श्रम मंत्रालय द्वारा दी जाने वाली 15 कल्याणकारी सुविधाओं एवं श्रमिक बीमा से आच्छादित करने का कार्य को राज्य स्तर पर नवाचार की श्रेणी में आपकी पहचान मिली है। आपकी सफलता से जिला शिवहर गौरवान्वित है। और यह उपलब्धि हमारे जिला के लिए गौरवान्वित की बात है,उत्कृष्ट कार्य के लिए डीएम सज्जन राजशेखर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिविल सेवा दिवस के अवसर पर सम्मानित किया है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!