जाने कैसे लगी पीएसी के जवानों को चोट
नौगढ़ चंदौली संवाददाता लक्ष्मीकांत विश्वकर्मा की रिपोर्ट
जनपद चन्दौली के नौगढ़ थाना के अन्तर्गत चौकी औरवाटाड़ मे तैनात पीएसी के जवान अपने मोटरसाइकिल से सवार होकर नौगढ़ बैंक के काम से आए थे कार्य पूरा होने के बाद वापस अपने पीएसी कैंप के लिए रवाना हुए थे। जैसे ही सेमरा मोड़ के समीप पहुंचे हि तभी चकिया के तरफ से तेज गति से वोलेरो ने जवानों के मोटरसाइकिल पर टक्कर मार दिया। टक्कर लगने के पश्चात 3 नो जवान जमीन पर गिर पड़े आनन फानन में 108 नंबर एंबुलेंस सेवा के माध्यम से नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आए जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद चकिया के लिए रेफर कर दिया इमरजेंसी में तैनात डाक्टर ने बताया कि चन्द्र जीत यादव उम्र 30 वर्ष आनन्द खरवार उम्र 28 वर्ष इन दोनों जवानों का बाए हाथ फैक्चर हो गया है वहीं अवनीश यादव उम्र 29 वर्ष को शरीर में गंभीर चोट आयी है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!