पत्रकार को गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दिये जाने के मामले में दर्ज हुआ एफ आई आर
चकिया- चकिया कोतवाली थाना के अंतर्गत दो पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने व गाली गलौज करने पर पत्थर माफिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बताते चलें कि चकिया निवासी मुरली श्याम, तरुण कांत त्रिपाठी, पेशे से पत्रकार हैं पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात करीब 8 :00 बजे यह घटना हुई है। इस दौरान पत्रकार पेट्रोल पंप सोनहुल पर मोटरसाइकिल में पेट्रोल लेने के लिए गए थे अचानक ट्रैक्टर से भरी पत्थर ,ठोका, पत्थर माफिया के ड्राइवर लेकर आ रहा था अचानक पत्रकारों का निगाह भरी ट्रैक्टर पर पड़ी पत्रकारों ने फोटो भरी ट्रैक्टर का खींचना चालू किया लेकिन पत्थर माफिया को सूचित करके ड्राइवर ने बुलाया चकिया निवासी भोला सिंह , बिट्टू सिंह, अनिल सिंह,व अज्ञात वहां आए। इस दौरान पत्थर माफिया ने पत्रकारों का घेराव करने लगे विरोध करने पर पत्रकारों के साथ गाली गलौज करने लगे। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। हालांकि इस दौरान पुलिस को इसकी सूचना दी। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही पत्थर माफिया वहां से फरार हो गए। चकिया कोतवाली पुलिस ने कहा कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
पत्रकार को गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दिये जाने के मामले में दर्ज हुआ एफ आई आर
Reviewed by Niteshsingh
on
मई 15, 2022
Rating: 5
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!