शिकायत पत्र का जल्द हो निस्तारण
नौगढ़ चंदौली संवाददाता लक्ष्मीकांत विश्वकर्मा की रिपोर्ट
जनपद चन्दौली के तहसील नौगढ़ मे संपुर्ण समाधान दिवस में शिकायतें प्रार्थना पत्र 34 मे से 1का मौके पर निस्तारण किया गया इस संपुर्ण समाधान दिवस में शिरकत करने पहुंचे एडीएम उमेश चंद्र मिश्रा ने पहुंचते ही अधिकारीयों को पुर्व मे पड़े प्रार्थना पत्र पर समय पर निस्तारण न होने पर क्लास लगा दी इस दौरान जितने भी शिकायत पत्र पड़े सबकी समस्या को वारिकि से समझा वही विद्युत विभाग की लापरवाही पर ग्राम पंचायत मगरही के प्रधान प्रतिनिधि अजय प्रताप यादव ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से ग्राम हथिनी का दुख भरा कहानी सुनाया ग्राम हथिनी मे अंधेरों के तले रात गुजारते हैं ग्रामीण इस कहानी को सुनते ही एडीएम ने विद्युत विभाग के जेई पर शिकंजा कस दिया।
यह संपूर्ण समाधान दिवस कि अध्यक्षता जिलाधिकारी संजीव कुमार सिंह को करना था उनके जगह एडीएम चन्दौली मौजूद रहे।
उपजिलाधिकारी डॉ अतुल गुप्ता ने ग्रामीण क्षेत्रों कि समस्या पर ध्यान देते हुए जल्द निस्तारण करने को कहा गया अगर नहीं हुआ तो अधिकारी गणो पर कार्रवाई होगी इस संपुर्ण समाधान दिवस में खण्ड विकास अधिकारी सुदामा यादव एडीयो पंचायत प्रेम चंद वन विभाग स्डीयो मनिष कूमार सिंह मझगाइ रेंज अधिकारी इमरान खान जयमोहनी रेंजर मकसुद हुसैन नौगढ़ डिप्टी रेंजर गुरु देव यादव खण्ड शिक्षा अधिकारी अवधेश नारायण पुलिस क्षेत्राधिकारी शेश मणी पाठक आदि सभी विभागों के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!