चंदौली में पुलिस के घिनौने काम के दौरान हुई थी मौत, कोई ना कोई संगठन आए दिन सदस्य भूख हड़ताल पर बैठे नजर आते नजर आएं...
संवाददाता - ब्यूरो चीफ नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट
चंदौली में पुलिस के घिनौने काम के दौरान हुई थी मौत, कोई ना कोई संगठन आए दिन सदस्य भूख हड़ताल पर बैठे आते नजर आएं...
चंदौली - चंदौली जिले के मनराजपुर गांव में एक मई को पुलिस की दबिश के दौरान निशा यादव उर्फ गुड़िया की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के राज पर से अभी भी पर्दा नहीं उठ पाया है। जबकि विपक्षी दल लगातार पुलिस और सरकार को इसी मामले में घेरने में जुटे है। ऐसे में शासन ने मनराजपुर प्रकरण की जांच अब सीबीसीआईडी कराने का फरमान जारी कर दिया है। आईजी रेंज वाराणसी के सत्यनारायण ने इसकी पुष्टी की है। और बताते चलें कि कई संगठनों के सदस्य भूख हड़ताल पर बैठे प्रतिदिन नजर आ रहे हैं जब दैनिक लाइव न्यूज़ 24 के संवाददाता ब्यूरो चीफ नितेश सिंह यादव से वार्तालाप हुआ तो निशा यादव को न्याय को लेकर चंदौली पुलिस प्रशासन के घिनौने काम से आक्रोश जताते हुए कई बिंदुओं पर मांग को लेकर टिप्पणी किया दरअसल निशा यादव के पिता कन्हैया यादव न्याय के लिए 302 धारा और गिरफ्तारी लगाने के लिए कई बिंदुओं को मांग को लेकर कई संगठनों के सदस्य प्रतिदिन डटे हुए हैं यहां पर कुछ लोगों का कहना है कि चंदौली पुलिस प्रशासन व्यवस्था को लेकर नजरअंदाज कर देती है क्या चंदौली के पुलिस प्रशासन पीड़ित परिवार के उम्मीदों का पानी फेर रहे हैं
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!