स्टेज परफॉर्मेंस के लिए 51 रुपए से 10 लाख तक चार्ज करते हैं
Bhojpuri Actor nitesh singh yadav: भोजपुरी के चर्चित फिल्म स्टार नितेश सिंह यादव एल्बम सॉन्ग या फिल्मों के आलावा सबसे ज्यादा स्टेज शो करते हैं। नितेश सिंह ऐसे स्टार हैं जिनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। यही कारण है कि एक स्टेज शो करने के लिए वह काफी तगड़ी फीस वसूलते हैं। एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा करते हुए नितेश सिंह यादव पत्रकार ने कहा था कि, ‘उनके स्टेज शो करने के चार्ज का तरीका थोड़ा अलग है। जब कभी दूर से बुलावा आता है तो वह काफी तगड़ी फीस लेते हैं। इस दौरान वह 5 लाख से 10 लाख तक एक शो का चार्ज करते हैं वहीं अगर वह किसी करीबी के बुलावे पर जाते हैं तो सिर्फ 51 रुपये ही लेते हैं।’ दरअसल इंटरव्यू के दौरान सिंगर नितेश सिंह यादव पत्रकार ने स्टेज शो भी करेंगे बताते चलें कि अगर गांव, मोहल्ला, शहर, रंगारंग कार्यक्रम शादी विवाह बर्थडे कोई भी
फंक्शन हो रंगारंग कार्यक्रम करवा सकते हैं रंगारंग कार्यक्रम करवाने के लिए संपर्क नंबर 63 92523160 पर काल कर सकते हैं डांस कॉमेडी सिंगिंग के साथ रोमांटिक इंजॉय बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिलेगा सिंगर नितेश सिंह यादव का स्टेज शो जल्द करें
स्टेज परफॉर्मेंस के लिए 51 रुपए से 10 लाख तक चार्ज करते हैं
Reviewed by Niteshsingh
on
मई 09, 2022
Rating: 5
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!