मृतक प्रत्युस के परिजनों से मिलने पहुंचे समाज सेवी गौरव सिंह राठौड़
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
सोनो बाजार निवासी विवेक सिंह का 15 वर्षीय पुत्र प्रत्युष आनंद अवैध बालू उत्खनन की भेंट चढ़ गया हे । समाज सेवी गौरव सिंह राठौड़ ने मंगलवार को सोनो पहुंचकर मृतक होनहार छात्र प्रत्युष आनंद के पीड़ित माता पिता एवं बुजुर्ग दादाजी सहित समस्त शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर इस दुखद बेला पर उनको ढांढस बंधाया और अपने स्तर से हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिया । श्री राठौर ने बताया कि मृतक के पिता विवेक मिश्रा ने अपने होनहार पुत्र द्वारा मुझे उसकी बनाई पेंटिंग देखाई गई तों मैं कुछ पल के लिए हैरान रह गया , इतनी सुन्दर प्रतीभा वाले प्रत्युष आनंद अब हमारे बीच नहीं रहा । श्री राठौर ने कहा कि बिते रविवार को बरनार नदी में डुब जाने के कारण प्रत्युष की मृत्यु हो गई थी । इस दौरान खनन विभाग की अनियमितता साफ़ तौर पर सामने आई है । अवैध बालू उत्खनन के कारण एक हंसता खेलता परिवार उजड़ गया है । आगे कहा कि यह एक मामला नहीं बल्कि प्रत्येक दिन बालू के कारण कहीं ना कहीं एक अप्रत्याशित घटना होती रही है ।इसके बावजूद भी खनन विभाग के अधिकारी गहरी नींद में सोए हुए हैं । मे व्यक्तिगत रूप से जिलाधिकारी अवनीश कुमार जी से मांग करता हूं कि आप ऐसे मामलों में गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श करें ओर मृतक प्रत्युष के परिजनों को सरकारी मुआवजा राशि के साथ साथ इसके प्रतीभा का भी सम्मान दिलाने का भरपूर प्रयास करें , ताकि प्रत्युष आनंद हम सबों के बीच एक यादगार चिन्ह बनकर सदैव हमारे जहन में शामिल रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!