झाझा निवासी शक्ति शर्मा डि० ऑफ इं० हु० रा० का० द्वारा मिडिया प्रसिडेंट चयनित
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
पिछले पांच वर्षों पूर्व से लगातार मिडिया छेत्र में कार्य कर रहे झाझा प्रखंड के बलियो गांव निवासी शक्ति प्रसाद शर्मा को डिफेंडर्स ऑफ इंटर नेशनल हुमन राइट काउंसिल के द्वारा पश्चिम बंगाल के आशनसोल एरिया का मीडिया प्रेसिडेंट के रूप में चयनित किया गया है । हुमन राइट के चैयरमेन डॉ० डी० के० साव के द्वारा श्री शर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है । श्री शर्मा ने बताया कि हुमन राइट के द्वारा मुझे जो भार सोंपी गई है उसे में हर संभव पुरा करने का प्रयास करुंगा । इधर श्री शर्मा को मिली प्रशस्ति पत्र पर दर्जनों समाज सेवी , पत्रकार व गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई दी है ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!