Breaking News

हवा के साथ तेज बारिश से लोगों को मिला गर्मी से राहत


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

 पिछले एक सप्ताह पुर्व से लगातार जारी लु से भरी गर्मी और तैज धुप से लोगों को गुरुवार की देर शाम अचानक आई हवा के झोंको के साथ मुसलाधार बारिश से बड़ी राहत मिली है । गर्मी के कारण जहां दिनचर्या की भांति मैहनत मजदुरी करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था , वहीं इस बारिश से अब लोगों को थोड़ी राहत मिली है । साथ ही पेड़ पौधों के अलावा जंगली जानवरों तथा पशु पक्षियों को भी गर्मी से काफी राहत मिली है ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!