Breaking News

काली माता की प्राण प्रतिष्ठा को ले कलश यात्रा का शुभारंभ


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

चरका पत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत थम्हन पंचायत के बैहरवातरी गांव स्थित नव निर्मित मंदिर में माता काली की भव्य प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया । जिसमे रंग बिरंगी परिधानों में सजी कुल 101 कन्या कुमारी और महिलाओं ने अपने सिर पर कलश रखकर बैहरवातरी गांव से पैदल चलते हुए तकरीबन दो किलोमीटर दूर कोनिया गांव स्थित नदी पर पहुंची । जहां पर विद्वान पंडितों के द्वारा विदिवत मंत्रोचारण के बाद कलश में पवित्र जल को भरकर पुनः वापस बैहरवातरी गांव पहुंची । इस दौरान भगवा ध्वज के साथ कलश यात्रा में शामिल उत्साहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के द्वारा उच्चारित जय श्रीराम के उद्घोष से वातावरण गुंजायमान व भक्तिमय हो उठा । माता की प्राण प्रतिष्ठा को संपन्न कराने विद्वान पंडित शारदानंद पांडेय एवं दीनानाथ पांडेय तथा पिताम्बर पांडेय शामिल थे , वहीं यजमान के रूप में साधु यादव एवं उनकी पत्नी सरीता देवी शामिल थी । 
कलश यात्रा को सफल बनाने समाज सेवी चुन्नी यादव , विनय कुमार यादव , ओम प्रकाश बरनवाल , त्रिलोकी यादव सहित समस्त ग्रामीण मौजूद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!