ईद त्यौहार को देखते कमीशनर ने किया पैदल मार्च
कानपुर संवाददाता वाजिद खान की रिपोर्ट
कानपुर। शांति व्यवस्था बनाए रखने व अपराध पर नियंत्रण रखने तथा आगामी त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए कानपुर कमिशनरेट पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। पुलिस अपनी सतर्कता का एहसास कराने के लिए चकेरी के इलाकों में पैदल गश्त किया। समाजसेवियों ने जगह - जगह पुलिस का स्वागत किया।
चकेरी क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। रविवार शाम कानपुर कमीशनर विजय सिंह मीणा ने मय पुलिस बल के साथ मुस्तैदी का एहसास कराने व शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से चकेरी के लालबंगला, डिफेन्स कॉलोनी और जाजमऊ के इलाके में पैदल मार्च किया। ईस्ट सर्कल के अधिकारी व बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल थे। कमीशनर ने बताया कि शांति व्यवस्था व त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर है और लोगों को सुरक्षा व सेवा का एहसास कराने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा विभिन्न क्षेत्रो में पैदल मार्च करके विश्वास दिलाने का काम किया है। हमारा उद्देश्य पुलिस के प्रति जनता का विश्वास दिलाने का हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!