बस पलटने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत
रोहतास नोखा से मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा थाना क्षेत्र के धर्मपुरा ओपी अंतर्गत धर्मपुरा गांव में अनियंत्रित बस पलटने से एक की मौत हो गई । वही लगभग 10 से 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को गांव में, गंभीर रूप से घायल को दिनारा और सासाराम परिजन ले गए । आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की । बताया जा रहा है कि बराव दिनारा पथ पर सासाराम से दिनारा जा रही बस धर्मपुरा के पास अनियंत्रित होकर के सड़क चाट में पलट गई। जिनमें बस में आरंग गांव जा रहे संजय लाल का 17 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार बस के नीचे दब जाने से मौत हो गई ।इसकी सूचना मिलने पर धरमपुरा ओपी अध्यक्ष ददन राम घटनास्थल पहुंचे। ग्रामीणों एवं जिला परिषद सदस्य एवं मुखिया प्रतिनिधि महावीर शाह ने पलटी वस से यात्रियों को गाड़ी से सुरक्षित वाया उनके सामान भी निकाल कर सुरक्षित यात्रिओ को सौंपा। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भी भेजा गया। वही महावीर साह द्वारा जेसीबी मंगा कर के बस को उठा करके उसमें से शव को निकाला गया ।आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर के सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि चालक सासाराम से ही गाड़ी लापरवाही से चला रहा था। बस खचाखच भरी हुई थी।
घटनास्थल पर मृतक रोहित कुमार की माता रमुना देवी पहुची तो शव के साथ चिपक रोने लगी । बहुत प्रयास के बाद ग्रामीणों परिजनों ने माता को वहां से हटाया। हृदय विदारक घटना के बाद लोगों में चालक के प्रति आक्रोश भी दिखा ।मृतक रोहित कुमार इंटर की केमिस्ट्री के परीक्षा देकर के बस से सासाराम से आरंग जा रहा था। जहां पर की धर्मपुरा के पास या घटना घट गई।आक्रोशित ग्रामीणों को ददन राम समझा बुझा कर सड़क जाम हटाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीणों मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। मुखिया प्रतिनिधि जिला परिषद सदस्य महावीर शाह ने वीडियो रामजी पासवान के निर्देश पर 20 हजार रुपये दिए और मुआबजा दिलाया जाएगा। थानाध्यक्ष ददन राम ने बताया कि अरग गांव के संजय लाल का पुत्र रोहित कुमार की मौत बस में दबकर के हो गए शव को पोस्टमार्टम भेज दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!