लकड़ी दुकान पर बाइक लगाकर शव जलानें गए व्यक्ति की बाईक चोरी
वैशाली बिदुपुर संवाददाता अभिनय कुमार की रीपोर्ट
बिदुपुर थाना क्षेत्र के चेचर घाट पर शव जलानें गया व्यक्ति की बाईक चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। बाईक चोरी मामले को लेकर बिदुपुर थाना क्षेत्र के खजबती गांव निवासी बैजू रजक का पुत्र मोहन रजक ने बिदुपुर थाना में आवेदन देकर बाईक चोरी होने कि शिकायत की है। उन्होने अपने आवेदन में कहा है कि मंगलवार को गंगा नदी चेचर घाट लड़की दुकान पर बाइक लगाकर शव जलानें के लिए गंगा किनारे चल गया। वापस लौटने पर बाइक लगा नहीं देखा। और उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या BR33Q7226 जो राजकुमारी देवी के नाम से है ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!