बिदुपुर में 32 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार।
वैशाली बिदुपुर संवाददाता अभिनय कुमार की रिपोर्ट
बिदुपुर थाना की पुलिस ने बीते शुक्रवार की देर रात को माइल पकड़ी गांव में गुप्त सूचना पर एक घर पर छापामारी कर 32 किलो गांजा के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया।इस सम्बन्द्घ में थानाध्यक्ष धनन्जय कुमार पांडेय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापामारी में मिश्री राय के घर से लगभग 32 किलो गांजा का पैकेट बरामद किए गए।उन्होंने बताया कि बरामद गांजा के साथ साथ मिश्री राय एवम उसका पोता भोला राय को भी गिरफ्तार किया गया।इस छापामारी अभियान में थानाध्यक्ष श्री पांडेय के साथ साथ एसआई सुधीर चौधरी,एएसआई सुनील कुमार मंडल और सशस्त्र बलों के जवान शामिल थे।पुलिस गिरफ्तार कारोबारी से पूछताछ करने के उपरांत आवश्यक कार्रवाई के बाद जेलभेजने कि तैयारी में थी।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!