Breaking News

स्कूल के बेलेरो और टैक्टर की टक्कर में सात बच्चे घायल


वैशाली: 
बिदुपुर थाना के मथुरा चौक स्थित एक निजी स्कूल की बेलेरो जो स्कूली बच्चों को कैरेज कर स्कूल ले जा रही थी पानापुर निर्माणाधीन सिक्स लेन के निकट तीब्र गति के कारण ट्रैक्टर से जा टकराई।जिसमे बेलेरो पर बैठे सात बच्चे चोटिल हो गए।गनीमत कोई बड़ी हादसा नही हुई।

मिली जानकारी के अनुसार मथुरा का एक निजी स्कूल का बेलेरो गांव से स्कूल में पढ़ने बाले पन्द्रह बच्चों को स्कूल ले जा रही थी।जल्दबाजी के कारण बेपरवाह चालक तीब्र गति से गाड़ी चला रहा था जो विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर से टकरा गई।घटना स्थल पर भारी संख्या में लोग जुट गए।मामला तूल पकड़ता इससे पूर्व ही स्कूल प्रबंधक ने स्थानीय होने का लाभ उठाते हुए मामले को शॉट आउट कर लिया।चोटिल बच्चे को निजी अस्पताल ले जाकर इलाज कराया गया।वही बच्चे काफी डरे हुए और दहशत में दिखे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!