नौ दिवसीय श्रीराम कथा प्रवचन और सदस्य अभियान को लेकर बैठक संपन्न
वैशाली: सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के चकफैज पंचायत के रामपुर कुम्हर कोल हनुमान मंदिर परिसर में मनोकामना सिद्ध मंदिर के निर्माण, नौ दिवसीय श्री राम कथा प्रवचन और सदस्य बनाने को ले न्यास ट्रस्ट के सदस्य एवं पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता मनोकामना शिद्ध मंदिर न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार और संचालन कोषाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने किया। बैठक में मनोकामना सिद्ध मंदिर के निर्माण को लेकर रणनीति तैयार की गई और विशेष रुप से नए सदस्य बनाने पर विचार विमर्श किया गया। इसके साथ ही 27 जून से 5 जुलाई नौ दिनों तक अयोध्या के श्री श्री भरत दास जी महाराज के द्वारा होने वाले श्री राम कथा प्रवचन, छह जुलाई को मनोकामना शिद्ध मंदिर के निर्माण को ले भूमि पूजन, पांच हजार नया सदस्य बनाने पर चर्चा की गई और रणनीति तैयार किया गया। इस दौरान ट्रस्ट के संस्थापक श्री श्री भरत दास जी महाराज, अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष राजेश कुमार, महासचिव शिव कुमार चौधरी, सचिव प्रेमशंकर सिंह, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, समन्वयक अनिल सिंह, सह समन्वयक मिथलेश कुमार, प्रवक्ता अभिषेक कुमार के अलावा उप मुखिया ठाकुर विकास कुमार सिंह,समाजसेवी सोनु कुमार, सरपंच रामअवतार पासवान, उप सरपंच राकेश साह व सैकडों ग्रामीण मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!