एसडीआरएफ की टीम के द्वारा बाढ़ से पूर्व तैयारी एवं आपदा के समय बचाव के तरीके का दिया गया प्रशिक्षण
वैशाली: पातेपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में एस डी आर एफ की हाजीपुर की टीम के द्वारा बाढ़ से पूर्व तैयारी एवं आपदा के समय बचाव के तरीके का प्रशिक्षण लोगो को दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान एसडीआरएफ की टीम के सदस्यों ने बाढ़ के दौरान लोगो को होने वाली परेशानियों से बचने का तरीका भी बताया गया।
शनिवार को पातेपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में हाजीपुर से आये एसडीआरएफ की टीम के कमांडर एस आई उपेंद्र प्रसाद यादव ने लोगो को बाढ़ के दौरान डूब रहे लोगो को बचाने, पानी मे डुबे लोगो को ढूंढने एवं पानी से बाहर निकलने का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान एसडीआरएफ के कर्मी मनोज कुमार यादव, रुस्तम अंसारी, पुरुषोत्तम कुमार, चितरंजन कुमार यादव, कामेश पासवान के साथ साथ स्थानीय व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश राय, सीओ मुन्ना प्रसाद, अंचल नाजिर मनोज कुमार, ओम प्रकाश दुबे, मुखिया गरीब नाथ आलोक, पूर्व मुखिया सह भाजपा नेता देवेंद्र राय, उमेश रजक, अंचल अमीन रेखा कुमारी, उड्डयन सिंह, राम नरेश पासवान समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!