नहर के तल की सफाई में अनियमितता को ले विधायक ने प्रधान सचिव को लिखा पत्र
रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार
मैनाटांड़: मैनाटांड़ और सिकटा प्रखंड से गुजरने वाले त्रिवेणी कैनाल के तल में सफाई में अनियमितता बरतने को लेकर विधायक वीरेंद्र गुप्ता मुखर हुये हैं ।अनियमितता की शिकायत विधायक श्री गुप्ता ने जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव से की है। प्रधान सचिव को लिखे पत्र में विधायक श्री गुप्ता ने कहा है कि मैनाटाड़ प्रखंड अंतर्गत पदमौल से लेकर सिंहासनी तक नहर की सफाई की जा रही है। प्राकल्लन के अनुसार 1750 मजदूरों से 26 दिन में काम कराना है। लेकिन मात्र पांच दस मजदूरों से काम करा कर कोरम पूरा करते हुए ट्रैक्टरों से नहर की सफाई की जा रही है। सफाई के नाम पर केवल घास को रौंदा जा रहा है। वहीं सिकटा प्रखंड में घोड़ासहन केनाल में भेंड की सफाई में अनियमितता बरती जा रही है। 2020-21 में लिए गए काम को इस साल किया जा रहा है। विधायक ने कहा है कि बिहार सरकार के संसाधनों और पैसों की बर्बादी और लूट के साथ नहर प्रणाली को ध्वस्त करना है। उन्होंने अतिशीघ्र जांच करते हुये जिम्मेदार लोगों पर कृत कार्रवाई करते अवगत कराने को कहा है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!