इनरवा में निर्माणाधीन इंडो नेपाल बॉर्डर सड़क निर्माण के कार्य में शिथिलता, हल्की बारिश में सड़क बना नारकीय
रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार
मैनाटांड़: इंडो नेपाल बॉर्डर सड़क परियोजना अंतर्गत इनरवा बाजार में निर्माणाधीन सड़क के निर्माण कार्य काफी धीमी होने से दुकानदारों व लोगों में काफी आक्रोश है। प्रखंड क्षेत्र में हो रहे लगातार बारिश से इनरवा में निर्माणाधीन सड़क की स्थिति नारकीय हो गयी है ।बारिश से मिट्टी भराई कर छोड़े गये सड़क पर कीचड़ हो जा रहा है। जिससे लोगों का आना जाना जी का जंजाल बना हुआ है। वही किचड़ में वाहन फस जा रहे हैं । लोगों को इनरवा मार्केट में जाकर खरीदारी करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदार जनार्दन कुशवाहा,शेख राजा, पूर्व उपप्रमुख गैसुल आजम, आलोक कुमार, नंदकिशोर प्रसाद, उमेश कुमार, सलमान आलम, परफुल मियां शत्रुघ्न कुशवाहा, महावीर गुप्ता, आदि ने बताया कि इंडो नेपाल सड़क के संवेदक के लापरवाही के कारण सड़क निर्माण कार्य की गति काफी धीमी ।है मिटटी भराई कर छोड़ दिया गया है। वही समय पर पीसीसी भी नहीं किया गया। जिससे बारिश होने से सड़क पर चलना दूभर हो गया है। वाहनों को कौन कहे पैदल चलना भी दूभर हो गया है ।दुकानदारों व ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से हस्तक्षेप कर सड़क निर्माण के कार्य में गति लाने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!