भेड़िहरवा एसएसबी के जवानों ने सीमा से भारी मात्रा में शराब की बोतलें किया जप्त
रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार
मैनाटांड़: 47 वी एसएसबी बटालियन अंतर्गत भेड़िहरवा एसएसबी के जवानों ने सीमा से भारी मात्रा में शराब की बोतलों को जप्त किया है। 47 वीं बटालियन के सेनानायक विकास कुमार ने बताया कि पिलर संख्या 412/ 20 के पास मुख्य आरक्षी दानवीर सिंह चौधरी एसएसबी जवानों के साथ तैनात थे। तभी एक बाइक पर बैठे दो संदिग्ध युवक नेपाल से भारतीय क्षेत्र में बड़े तेजी से प्रवेश कर गये थे ।जवानों के द्वारा रोकने पर बाइक पर बैठे दो बाइक सवार बोरा फेंक चकमा देकर बाइक से भागने में सफल रहे। बोरा की जांच की गयी तो बोरा में से कस्तूरी शराब की कुल 110 बोतल जप्त किया गया ।सेनानायक ने बताया कि जब्त शराब की बोतलों को मैनाटांड़ पुलिस को अग्रेतर करवाई के लिए सौंप दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!