हृदयगति रूकने से विद्यालय में कार्यरत रसोईया का निधन
वैशाली: हाजीपुर।चेहराकलां प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चैनपुर उर्दू में कार्यरत एक रसोईया के हृदय गति रूक जाने से गुरुवार को मृत्यु हो गया । आज शनिवार को विद्यालय परिसर में विद्यालय प्रधान मो. इस्लाम की अध्यक्षता में शिक्षक -शिक्षिकाओ एवं बच्चों के साथ एक शोक सभा का आयोजन कर मृत आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। मो. इस्लाम ने बताया इस विद्यालयलय में तीन रसोईया कार्य करती थी, जिसमें मो. रजी हसन की पत्नी रहमतुल्लाह निशा उर्फ मुन्नी खातुन वर्ष 2005 से विद्यालय में रसोईया का कार्य करती आ रही थी जिसे गुरुवार को हृदयगति रूक जाने के कारण निधन हो गया। शोक सभा में अबजबुल रहमान,मो. इरशाद,फिरोज आलम,निलू कुमारी,उषा कुमारी रसोईया संगीता देवी,इन्दु देवी के साथ विद्यालय की छात्र-छात्राएं शामिल थे ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!