महुआ के मधौल चकफतेह पहुंचे जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने मृतक छात्रा के परिजनों को ढांढस बंधाया
रिपोर्ट प्रभंजन कुमार // बीते मंगलवार की देर रात पहुंचे और छात्रा के परिजनों से मिलकर उनकी बातों को सुना। उन्होंने मौके पर ही प्रशासनिक पदाधिकारियों से बात कर घटना में दोषी को कड़ी सजा दिलाने को कहा।
श्री यादव ने कहा कि महुआ अपराधियों का केंद्र बनते जा रहा है। लगातार अपराधिक घटनाएं हो रही है। यहां अपराधियों का मनोबल ऊंचा है। दिनदहाड़े एक छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है। यहां छात्र-छात्राएं भी सुरक्षित नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि बढ़ती अपराधिक घटनाओं को लेकर आम लोग दहशत में है। उन्होंने यहां छात्रा के परिजन को ढाढस बंधाते हुए इस विपदा की घड़ी में धैर्य और साहस रखने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। यहां मधौल चकफतेह में इंटर की छात्रा सुनील सिंह की पुत्री 17 वर्षीया नीतू कुमारी की गोली मारकर हत्या बीते 12 मई को तब कर दी गई थी। जब वह गांव के ही एक कोचिंग संस्थान से पढ़कर साइकिल से घर लौट रही थी। घटना को लेकर काफी बवाल हुआ था। इसमें मृतिका के दादा द्वारा नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। परिजनों के सहायता से पुलिस मुख्य अपराधी के साथ उसके दो सागिर्द को भी गिरफ्तार कर देते मंगलवार को जेल भेज दिया था। श्री यादव के साथ प्रदेश महासचिव टन्टू सिंह, प्रदेश प्रवक्ता पिंटू यादव, प्रभात कुमार, सुजीत कुमार, अजीत कुशवाहा, गुलशन सिंह, नीतीश कुमार, अमरजीत यादव, केके यादव, मनीष कुमार आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!