खानपुर के मुरगियाचक में बिजली नहीं रहने से जल संकट
200 परिवार में बिजली व पेयजल के लिए हाहाकार
25 दिनों से छाया है घुप्प अंधेरा
अनुमंडल ब्यूरो छोटन कुमार की रिपोर्ट // खानपुर प्रखंड के बछौली पंचायत के मुर्गियाचक गांव में सोमवार को वार्ड सं. 2 का जला ट्रांसफार्मर बदलबाने की मांग को लेकर सड़क जाम कर बिरोध दर्ज कराया। इससे रोसड़ा मसीना सड़क पर दर्जनों वाहनों का जाम लग गया। जाम कर रहे लोग विगत 25 दिनों से बिजली का ट्रांसफार्मर जल जाने से घरों में अंधेरा रहने के साथ पेयजल की उतपन्न हुई समस्या से परेशानी का इजहार कर रहे थे। लोगो की मांग में जला हुआ ट्रांसफार्मर बदलवा कर वार्ड सं.2 का ठप नलजल व्यवस्था को सुचारू करवाना था। बताते चले कि ट्रांसफार्मर जलने के चलते गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के दर्जनों बच्चों के साथ लगभग 200 परिवारों में घुप्प अंधेरा छाया रहने के अलावा ठप मोबाइल चार्ज व पानी सप्लाई पूरी तरह से परेशानी बनी हुई है। मौके पर अजित कुमार दास, मंजय लाल, रामबृक्ष महतो, वार्ड पंच मिथिलेश देवी, पूनम देवी, निशा देवी, श्रवण कुमार, राजकुमारी देवी, रामलखन महतो विकाश कुमार गुड्डू कुमार आदि आक्रोश व्यक्त कर रहे थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!