आखीर कब मिलेगी बिजली की समस्या से महुआ के लोगों को निजात
रिपोर्टर प्रभंजन कुमार महुआ , वैशाली // महुआ प्रखण्ड क्षेत्र में हो रही अनियमित बिजली कटौती से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भीषण गर्मी में दिन की कटौती के अलावा रात को की जा रही अघोषित कटौती से उपभोक्ता परेशान हैं । कटौती को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी समस्या से समाधान नहीं हो पा रहा है.अप्रैल माह में पड़ रही भीषण गर्मी में बिजली कटौती ने लोगों की नींद उड़ा दी है.लोगों को न तो दिन और न ही रात में बिजली मिल रही है गर्मी बढ़ते ही बिजली के जर्जर पुराने तारों के टूटने , ट्रांसफार्मरों के जलने के बाद तय समय सीमा में न बदले जाने की समस्या आरंभ हो गई जो अब गंभीर रूप ले चुकी है । कोई दिन या रात ऐसा नहीं बीत रहा जिस दिन महुआ नगरपंचायत से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती नहीं की जा रही हो.बिजली कब आएगी और कब जाएगी , यह बताने वाला भी कोई नहीं है। सिंघाडा फिटर में लटक रहे हाईटेंशन तार भी कभी भी दुर्घटना का कारण हो सकते हैं.बिजली न रहने से उमसभरी गर्मी में लोग बिलबिला उठे थे.आखीर कब मिलेगी बिजली समस्या से निजात!
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!