दो वाहनों की जबरदस्त टक्कर , तीन व्यक्ति की दर्दनाक मौत
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल कि रिपोर्ट // जमुई चकाई राज मार्ग के भीठरा गांव के समीप शनिवार को तड़के दो वाहनों की जबरदस्त टक्कर में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है । सोनो के रास्ते झाझा की ओर जा रही गिट्टी से भरा हाईवा वाहन संख्या जे० एच० 09 क्यु 0152 जैसे ही भीठरा गांव के समीप पहुंचा तभी अचानक झाझा के रास्ते सोनो की ओर आ रही एक ट्रक वाहन संख्या बी० आर० 06 जीडी 0377 के साथ जबरदस्त टक्कर हो गई , जिस कारण दोनों वाहनों के चालक व एक उप चालक की मौत मौके पर ही हो गई । घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सोनो पुलिस ने घटना का जायजा लिया और मृतक का पंचनामा तैयार कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर भेज दिया । इधर वाहनों की भीषण टक्कर के बाद दोनों वाहन बुरी तरह चकनाचूर हो गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!