अवैध बालू एवं मिट्टी खनन की सूचना प्राप्त होने के बाद छापेमारी कर एक ट्रैक्टर एवं जेसीबी को जप्त
सहदेई बुजुर्ग/महनार - महनार के अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार ने सहदई बुजुर्ग ओपी के बीस पुलिस जवानों के साथ महनार अनुमंडल के अंतर्गत महनार प्रखंड के सतियारा घाट के निकट अवैध बालू एवं मिट्टी खनन की सूचना प्राप्त होने के बाद छापेमारी कर एक ट्रैक्टर एवं जेसीबी को जप्त किया है।मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है।बताया गया है कि अवैध बालू खनन की सूचना मिलने के बाद महनार के अनुमंडल पदाधिकारी ने छापेमारी की यह कार्रवाई की।छापेमारी के क्रम में बालू लदा ट्रैक्टर एवं जेसीबी वाहन जप्त किया गया।परमिट एक्सपायर होने के बाबजूद भी अवैध खनन किया जा रहा था।एसडीओ कार्यालय की ओर से बताया गया कि अंचल अधिकारी महनार,जिला खनन पदाधिकारी एवं थाना अध्यक्ष महनार के संयुक्त प्रतिवेदन में स्पष्ट किया गया है। 13 मई 2022 को सतियारा घाट पर जेसीबी से अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा था।।यह परमिट मौजा सुलहुलपुर के लिए खनिज विकास पदाधिकारी वैशाली से निर्गत था।लेकिन खनन वाला स्थल मौजा मोख्तरपुर प्रखंड महनार में मिट्टी का खनन हो रहा था।मौके पर जेसीबी एवं ट्रैक्टर जप्त किया गया।जिला खनन पदाधिकारी ने इसमें करवाई करते हुये दंड अधिरोपित किया है।जिसमें जेसीबी पर चार लाख रुपये एवं ट्रैक्टर पर 30 हजार 8 सौ का दंड लगाया गया है।बताया गया कि जिला खनन पदाधिकारी ने संबंधित व्यक्ति को लाइसेंस निर्गत करने के पूर्व क्षेत्रीय पदाधिकारी से ना तो सहमति ली गई और न ही कोई सूचना ही उन्होंने दी।इस पूरे मामले को लेकर खनन के लाइसेंस धारी पशुपति नाथ सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जुर्माना की राशि वसूली के लिए कार्रवाई की जा रही है।महनार के एसडीओ द्वारा अवैध बालू एवं मिट्टी खनन को लेकर इस कार्रवाई के बाद से इस प्रकार के कार्य करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!