जमूई जिला प्रशासन ने कसी कमर, किया जनवितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण।
जमुई से सुशील कुमार की रिपोर्ट
जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के निर्देश पर जिला के वरीय पदाधिकारियों ने जनवितरण प्रणाली की दुकानों का विंदुवार निरीक्षण किया और सम्बंधित डीलरों को जरूरी निर्देश दिए।
डीटीओ कुमार अनुज ने रजलकला, डीसीएलआर भारती राज ने कागेश्वर, डीपीआरओ शशांक कुमार ने पोझा, एएसडीएम प्रकाश रजक ने दीननगर, डीआरडीए के निदेशक स्वतंत्र कुमार सुमन ने पांड़ो, आपूर्ति पदाधिकारी अर्चना भारती ने अगहरा बरुअट्टा के अलावे अन्य नामित अधिकारियों ने अधिसूचित पीडीएस दुकानों का गम्भीरता से निरीक्षण किया और वहां उपभोक्ताओं से संवाद स्थापित कर वस्तुस्थिति से वाकिफ हुए। सभी नामित पदाधिकारी निरीक्षण से सम्बंधित प्रतिवेदन जिलाधिकारी को समर्पित करेंगे, जिसपर यथोचित निर्णय लिया जाएगा। जिलाधीश श्री सिंह ने प्रशासनिक स्तर से जनवितरण प्रणाली की दुकानों का निरीक्षण कराए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि कई ग्राम पंचायतों के नागरिक पीडीएस दुकानदारों के द्वारा निर्धारित राशि से अधिक रुपया लेने के साथ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत निःशुल्क वितरित किए जाने वाले अनाज के लिए शुल्क लिए जाने और खाद्यान्न कम दिए जाने की शिकायत कर रहे थे। सरकार ने इसे गम्भीरता से लेते हुए जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि वह अपने स्तर से पीडीएस दुकानों की जांच कराए और शिकायतों को दूर करने के लिए कारगर पहल करे। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश का अक्षरशः अनुपालन करते हुए जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में स्थित पीडीएस की दुकानों का जिलास्तर के अधिकारियों से निरीक्षण कराया गया। श्री सिंह ने इस बाबत प्रतिवेदन प्राप्त किए जाने की बात बताते हुए कहा कि रिपोर्ट पर मंथन कर यथोचित निर्णय लिए जाएंगे। जिलाधीश श्री सिंह ने जनवितरण प्रणाली की दुकानों को गाइडलाइंस के मुताबिक संचालित किए जाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाने का ऐलान किया। उधर जिलास्तर के अधिकारियों के द्वारा पीडीएस की दुकानों का निरीक्षण किए जाने से जिले भर के उपभोक्ता मुदित हैं। उन्हें सम्मान के साथ नियमबद्ध तरीके से खाद्यान्न मिलते रहने की उम्मीद है। नामित ग्राहक जिला प्रशासन के जनहित कार्यों की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!