वन विभाग ने किया लाखों रुपए मुल्य की अवैध जंगली लकड़ी जप्त
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल कि रिपोर्ट // सहायक बन संरक्षक सह रैंज ऑफीशर मेघा यादव जमुई के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर चरका पत्थर थाना क्षेत्र के कर्माटांड़ गांव से जंगलों से अवैध रूप से काटी गई विभिन्न प्रजातियों के लाखों रुपए मुल्य की तकरीबन 18 ट्रेक्टर लकड़ियों को जप्त किया गया है । जप्त किए गए सभी लकड़ियों को जेसीबी वाहन द्वारा ट्रेक्टर वाहन पर लोडकर वन परिसर बटिया लाया गया है । चरका पत्थर थाना क्षेत्र के कर्माटांड़ गांव स्थित सरकारी विधालय के समीप एवं बहीयार से जप्त किया गया है सभी लकड़ियां । जप्त किए लकड़ियों पर कानुनी प्रकृया एवं माफियाओं की जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है । जप्त लकड़ियों की किमत पांच लाख रुपए से अधिक आंकी गई है । जप्त किए गए लकड़ियों में संखुआ , सैमल , परमी , लिपटस , कटहल , सीसम तथा महुआ आदि अन्य शामिल हैं । जप्ति के दौरान रैंज ऑफीशर मेघा यादव के साथ फोरेस्टर रजनिश कुमार सिन्हा बटिया , नागी डैम के बनपाल अनीष कुमार तथा सिपाही दिवाकर , रितेश , लालटुन , बिक्की , मनोरंजन , सुधीर चौधरी तथा पप्पू कुमार सहित क्ई बन कर्मी शामिल थे ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!