Breaking News

हत्याकांड के अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा


नोखा से मंटू कुमार की रिपोर्ट // नोखा  (रोहतास ) थाना क्षेत्र के डोमा टोला से पुलिस ने हत्याकांड के अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि नोखा थाना क्षेत्र के डोमा  टोला पर बक्सर के राहुल कुमार रहे थे यहां पर इनकी सदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया था। जिनमें  मृतक युवक के चाचा बक्सर से नोखा  पहुंच करके प्राथमिकी दर्ज कराई थी ।जिनमें नामजद अभ्युक्त भगवान चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।थानाध्यक्ष ने बताया कि केस के आई ओ शैलेंद्र कुमार ने डोमा  टोला से गिरफ्तार करके नोखा थाने लाए और वहां से पीएचसी  कोविड-19 की जांच करा कर कर जेल भेज दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!