बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा को ले विभाग द्वारा कैम्प आयोजित करने का निर्देश
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल कि रिपोर्ट //राजस्व महा प्रबंधक श्री अरविन्द कुमार के द्वारा बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए कैम्प लगाने का निर्देश सभी विधुत कार्यपालक अभियंता , सहायक विधुत अभियंता ( राजस्व वसूली ) कनिय विधुत अभियंता एवं सभी विधुत आपुर्ति शाखा को पत्र के माध्यम से दी गई है । पत्र में साफ शब्दों में कहा गया है कि विधुत उपभोक्ताओं की हरेक सुविधाओं के लिए प्रत्येक माह की द्वितीय शनिवार को मुख्यालय स्तर पर कैम्प लगाकर उनकी हरैक समस्याओं का समाधान किया जाना है । जिसमे मुख्य रूप से गलत रिडींग , एक मुस्त रिडींग , गलत औशत , राजस्व वसूली , खराब मीटर आदि त्रुटी पाये जाने वाले उपभोक्ताओं को अधिकतम सात दिनों के भीतर सुधार किया जाना शामिल हैं ।
पत्र में उल्लेख किया गया है कि आयोजित कैम्प में सहायक विद्युत अभियंता एवं विधुत कार्यपालक अभियंता अपने स्तर से कैम्प का अनुश्रवण करेंगे एवं कैम्प में विपत्र सुधार एवं राजस्व वसूली का प्रतिवेदन रिभैन्यु एसबीपीडीसीएल वाट्सएप ग्रुप में पोस्ट करेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!