Breaking News

हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हेतू निकाली गयी कलशयात्रा


वैशाली जिला ब्यूरो प्रभंजन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट 

हाजीपुर।महुआ थाना क्षेत्र के सुपौल टरिया पंचायत अंतर्गत मिल्की गांव में बाबा कारिख के पूजनोत्सव और बजरंगबली के नवनिर्मित मंदिर मे मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 551 कुंवारी कन्याओं ने कलश लेकर छतवारा बजरंगबली मंदिर के   प्रांगण से पहलेजा धाम से लाया गया पवित्र गंगाजल  को अपने कलश भर कर गाजे बाजे के साथ 3 किलोमीटर की लंबी दूरी तय यज्ञस्थल पर पहुंचे जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। इस यज्ञ में यजमान सोनेलाल राय एवं उनकी धर्मपत्नी रेखा देवी थी।  उपस्थित लोगों में उक्त पंचायत के मुखिया पति दिलीप राय,पूर्व उप प्रमुख अवधेश राय,पंचायत समिति सदस्य पवन कुमार राय, उप मुखिया इंद्रजीत कुमार उर्फ साहेब, पैक्स अध्यक्ष लालबाबू राय,रामबाबू राय, भूषण कुमार, विनोद कुमार राय,चंदन राय,अरविंद कुमार राय, रत्नेश, उप मुखिया इंद्रजीत कुमार,आदित्य रेखा देवी, नूतन इत्यादि ने सक्रिय भूमिका निभाई।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!