लीची लदी पिकअप वैन नें ट्रैक्टर में मारी टक्कर चालक गंभीर रूप से घायल
रोहतास नोखा से मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा (रोहतास ) नोखा क्षेत्र के रामनगर गांव के पास स्थित ढाबा के पास एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। जिनमें कि चालक उदवन्त नगर के सुढी गाव के नगर के वीर बहादुर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको नोखा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सासाराम रेफर कर दिया गया । सासाराम से भी बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया । बताया जा रहा है कि लीची लादकर के हाजीपुर से नोखा आ रहे पिकअप वैन के चालक नींद आने की (संभावना )के कारण अनियंत्रित होकर के ट्रैक्टर में टक्कर मार दी । उपस्थित ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाने को दी ।मौके पर दरोगा शैलेंद्र कुमार पहुंच करके किसी तरीके से गाड़ी से चालक को निकाला और नोखा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाए। जहां पर इसकी सूचना परिजनों को दी गई और लीची व्यबसाई द्वारा इलाज के लिए सासाराम ले गए जहां से भी बेहतर इलाज के लिए सासाराम से रेफर कर दिया गया है पुलिस ने पिकअप को जप्त कर लिया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!