Breaking News

राजद ने चलाया सदस्यता अभियान


नोखा से मंटू कुमार की रिपोर्ट , नोखा (रोहतास) नोखा स्थानीय नील कमल हाल में राजद की सदस्यता अभियान शुरू शुक्रवार को किया गया ।कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए स्थानीय विधायक अनीता देवी ने कहा कि इसे हर घर में लोगों को सदस्य बनाए और संगठन के पदाधिकारियों से कहा कि सभी लोग टीम बनाकर के सदस्यता अभियान चलाएं। जिनमें सभी जाति धर्म कि लोग सदस्य बनाये राष्ट्रीय जनता दल के सिद्धांतों को लोगों को बताएं

। राज्य सरकार की भ्रष्टाचार ,गरीबी और1 वर्तमान सरकार की नाकामियों को भी लोगों को बताई । लगातर दलितों की हत्या राज्य  सरकार की अपराध पर नियंत्रण हवा हवाई साबित हो रहा है।  पार्टी के कार्यकर्तायों से कहा कि  जितने सदस्य बढ़ेंगे उतनी पार्टी मजबूत होगी। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संजय कुमार ने कहा कि वर्तमान में पार्टी मजबूत करने के लिए जितनी ज्यादा सदस्य होंगे लोकतंत्र में उतनी ही पार्टी मजबूत होती है । इस अभियान में राधेश्याम चौधरी, शत्रुघ्न चौधरी ,अफसर इमाम, जगदानंद, खुर्शीद आलम ,पिंटू कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!