Breaking News

अनुमंडल पदाधिकारी प्रखंड कार्यालय एवं महनार निबंधन कार्यालय का किया औचक निरीक्षण



रिपोर्ट नवीन कुमार सिंह , सहदेई बुजुर्ग वैशाली //महनार - महनार के  अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार ने बुधवार को महनार प्रखंड कार्यालय एवं महनार निबंधन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान दोनों ही कार्यालय में पदाधिकारियों और कर्मियों को उनकी लापरवाह कार्यशैली के कारण अनुमंडल पदाधिकारी ने फटकार लगाई।मिली जानकारी के अनुसार अनुमंडल पदाधिकारीसुमित कुमार ने बुधवार को निबंधन कार्यालय महनार का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के क्रम में सभी कर्मी उपस्थित पाये गए।अनुमंडल पदाधिकारी ने निबंधन कार्यालय का अभिलेखागार एवं ऑनलाइन से संबंधित मॉड्यूल डीड,ऑथोराइज़्ड कॉलेक्सन सेंटर संबंधी कार्यों की जांच किया।निरीक्षण के दौरान निबंधन कार्यालय का अभिलेखागार व्यवस्थित ढंग से नहीं रहने के कारण इसके लिए निबंधन पदाधिकारी को कड़ी फटकार लगाई गई एवं अभिलेखागार को जल्द से जल्द व्यवस्थित करने को कहा गया।कहा गया कि मॉड्यूल डीड के माध्यम से नौ आवेदन आया है जो बहुत कम है।कहा गया कि निबंधन कार्यालय में 28 अप्रैल 2022 से ऑथोराइज़्ड कॉलेक्सन सेंटर चालु हुआ है।जिसके माध्यम से मात्र 34 आवेदन का निष्पादन किया गया है।जो की बहुत कम है।एसीसी एससीसी एवं मॉड्यूल डीड का निबंधन ऑनलाइन कार्य कार्यालय के काउंटर से ही होना है।एसडीओ के अनुसार 28 अप्रैल से 17 मई तक रजिस्ट्री के कुल आवेदन 314 आया।उपरोक्त अवधि के दौरान मॉडल डीड के माध्यम से कुल नौ का निपटारा किया गया।28 अप्रैल से 17 मई तक चालान के लिए कुल आवेदन 314 आया।उपरोक्त अवधि के दौरान अधिकृत संग्रहण केंद्र के माध्यम से निपटाए गए कुल 34 आवेदन निपटाया गया।बाकी 280 ओजीआरएएस के माध्यम से हैं जो आधिकारिक चैनल के माध्यम से नहीं है।वुधबार को ही एसडीओ ने प्रखंड कार्यालय महनार का निरीक्षण किया।बताया गया कि पूर्व में किये गए निरीक्षण का अनुपालन प्रतिवेदन नहीं देने के करने के कारण प्रखंड विकास पदाधिकारी को फटकार लगाई गई एवं संबंधित लिपिक से स्पष्टीकरण की मांग की गई।निर्देश दिया गया कि पूर्व में किए गए निरीक्षण का अनुपालन कर 24 मई तक अनुपालन प्रतिवेदन अनुमंडल कार्यालय महनार में भेजा जाए।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!