चौपाल के माध्यम से पानी बचाव के लिए किया गया जागरूकता कार्यक्रम
वैशाली बिदुपुर संवाददाता अभिनय कुमार की रिपोर्ट
बिदूपुर। आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम भारत के सौजन्य से चकठकुर्सी कुसियारी पंचायत के पंचायत भवन में वार्ड , अनुरक्षक एवम समुदायी के साथ जल चौपाल का आयोजन किया गया जिसमे पानी की उपोगियता, पानी की सुरक्षा , उपभोक्ता शुल्क, मरम्मती कार्य , और पानी के रख-रखाव पर विशेष चर्चा किया गया जिसमे समुदाय के लोग काफी बढ़ - चढ़कर बातचीत किए जहां संस्था से आए सत्यप्रकाश ,मकरध्वज ,शिव कुमार और राधेकृष्ण जी ने पानी से जुड़ी समस्या और उनसे होने वाली बीमारी के बारे भी बताया। लोगो को जागुरूक कर पानी से जुड़ी हर समस्या के निदान के बारे में भी बताया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!